आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपूंजे के मामले में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने जांच तेज कर दी

Chhattisgarh Crimesआईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपूंजे के मामले में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने जांच तेज कर दी है। एसआईए की टीम ने कोंटा इलाके के 7 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं मौके से करीब 1 किमी के दायरे में मोबाइल लोकेशन व किए गए कॉल की जानकारी भी खंगाली जा रही है।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि पूछताछ के लिए एसआईए ने कुछ लोगों को बुलाया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि आईईडी विस्फोट में एएसपी गिरिपूंजे के शहीद होने के साथ ही एसडीओपी कोंटा भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Exit mobile version