प्रकृति संरक्षित है तो जीवन संरक्षित है : शेखानी

विश्व पर्यावरण दिवस पर शंकरा हुंडई में रोपे गए पौधे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पर्यावरण एवं प्रदूषण से हो रहे नुकसान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस पर राजधानी में मोवा स्थित शंकरा हुंडई शो रूम द्वारा पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शंकरा हुंडई शो रूम के जीएम यासीन शेखानी ने मौजूद लोगों से कहा कि पेड़-पौधे, नदिया, जंगल, जमीन आदि जीवन के लिए बहुत ही जरुरती है। हम प्रकृति से कितना कुछ लेते हैं पर बदले में हम क्या दे हैं यह सोचने वाली बात है। श्री शेखानी ने कहा कि आज शहरों में प्रदूषण इस कदर बढ़ गया है कि लोग खुली जगह पर सांस भी नहीं ले पाते हैं इसलिए हम सबको इस बात का ध्यान रखना होगा कि हम अधिक से अधिक वृक्षों को रोपे और संरक्षित करें, प्रदूषण और गंदगी न फैलायें। श्री शेखानी ने कहा कि अगर प्रकृति संरक्षित है तो मानव जीवन संरक्षित है।

मोवा स्थित शंकरा हुंडई शोरूम में प्रति वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर शो रूम के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों ने एक-एक पौधा रोपकर उसके संरक्षित करने तथा लोगों को जागरूक करने का शपथ लिया।

Exit mobile version