शादी की पार्टी देने से दूल्हा ने किया इंकार तो दोस्तों ने कर दी शादी के 4 घंटे बाद हत्या

Chhattisgarh Crimes

अलीगढ़। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में शादी की पार्टी नहीं देने पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक पर उनके दोस्तों ने एक के बाद एक कई बार चाकू से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक अलीगढ जिले पाली पलीमुकीमपुर गांव का रहने वाले वाला बबलू सूर्यवंशी पशु व्यापारी था। दो साल से उसकी पहली पत्नी नगीना काफी बीमार चल रही थी। जिस पर नगीना ने अपनी छोटी बहन बबली से शादी करने के लिए अपने पति बबलू को तैयार कर लिया। फिर नगीना ने अपनी बहन बबली के साथ अपने पति की शादी करा दी और शाम चार बजे दुल्हन को विदा कराकर गांव पालीमुकीमपुर आ गए।

घर के ही निकट रहने वाले चार युवकों ने बबलू को अपने घर बुला लिया और शादी की पार्टी देने के लिए जिद करने लगे। जिस पर बबलू ने शराब आदि पिलाने से साफ मना कर दिया. इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया और चारों युवक ने बबलू के सीने पर चाकू से वार कर दिये। किसी तरह से घायल बबलू वहां से बचकर निकला और उसने फोन कर अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। उसे तुरंत ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने थोड़ी देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया।