घर तक वाहन नहीं पहुंची तो डॉयल 112 की टीम प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती को खाट पर लाए

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। इवेंट मिलने पर पसान कोबरा 1 के डॉयल 112 की टीम बिना देरी किए वनांचल ग्राम पुटीपखना सुखाबहरा के लिए निकली। लेकिन वाहन गांव से 2 किलोमीटर पहले रोकना पड़ा। रास्ता खराब होने के कारण वाहन घर तक नहीं पहुंच पाई। इधर जिस महिला को अस्पताल ले जाना था, वह प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। टीम के सदस्य पैदल ही घर पहुंचे। इसके बाद खाट से उठाकर वाहन तक लाए और फिर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात करीब 8 बजे अनीता बाई उइके को प्रसव पीड़ा हुई। उसके पति रामायण सिंह ने डॉयल 112 में कॉल कर मदद मांगी। जिसके बाद पसान कोबरा 01 की टीम को इवेंट मिला तो वे गांव के लिए रवाना हुए। खराब रास्ते के कारण वाहन घर तक नहीं पहुंच सकी। दो किलोमीटर पहले ही रोकना पड़ा। 112 टीम के सदस्य आरक्षक लालचंद पटेल व चालक विनय पाल की पैदल अनिता के घर पहुंची। बिना देरी किए उसे खाट पर वाहन तक लेकर आए। इसके बाद पसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जिसकी वजह से समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाई।