आईजी ओपी पाल ने सीमावर्ती थाने के साथ किया सीआरपीएफ, सीएएफ कैंप का आकस्मिक निरीक्षण

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आईजी रायपुर रेंज (आईपीएस) ओपी पाल ने थाना बोराई एवं सीआरपीएफ कैंप बोराई, सीआरपीएफ कैंप बिरनासिल्ली, सीएएफ कैंप बहीगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नक्सली गतिविधियों से निपटने लगातार सर्चिंग किए जाने और सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

बोराई चेकपोस्ट के निरीक्षण के साथ सीमा से लगे ओडिशा तक भ्रमण किया. इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों से होने वाले अवैध परिवहन के अलावा गांजा, धान व शराब तस्करों पर नकेल कसने सतत् निगाह रख सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं जिले के नक्सली थाने एवं कैम्प को नक्सली गतिविधियों से भी निपटने लगातार सर्चिंग किए जाने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

इसके अलावा सीआरपीएफ के अधिकारियों को लगातार सर्चिंग गश्त कर एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, साथ ही आसूचना संकलन मजबूत करने पर भी जोर दिया गया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आरके मिश्रा, सीआरपीएफ कैम्प बिरनासिल्ली, बोराई कैंप प्रभारी, सीएएफ कैंप बहीगांव के अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी साथ रहे.