आईजी ओपी पाल ने गरियाबंद जिले के घोर नक्सल प्रभावित थाना चौकी कैंप का किया औचक निरीक्षण

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षकओ. पी. पाल के द्वारा गरियाबंद जिले के घोर नक्सल प्रभावित थाना,चौकी, कैम्प का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम चौकी बिंद्रानवागढ़, कैंप कुल्हाड़ीघाट, थाना शोभा, थाना इंदागांव, थाना पायलीखंड, थाना अमलीपदर, थाना देवभोग का निरीक्षण किया। नक्सल प्रभावित थाना, चौकी ,कैंप में तैनात सीआरपीएफ 211BN, 65 BN एवं जिला बल के पुलिस जवानों को हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित ड्यूटी करने के संबंध में हिदायत दिया।

इस दौरान आईजी द्वारा थाना,चौकी, कैंप में सुरक्षा हेतु बने संतरी पोस्ट एवं गार्ड का चेकिंग किया गया, संतरी ड्यूटी में तैनात जवान को संतरी के कर्तव्य के संबंध में पूछताछ किया एवं सुरक्षित ड्यूटी करने हेतु हिदायत दिया।

बैरक में निवासरत पुलिस जवानों की दैनिक सुविधा एवं साफ सफाई का जायजा लेते हुए पुलिस जवानों का हाल-चाल व समस्या से भी अवगत हुए,साथ ही साथ जवानों को स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करने तथा अपने आस-पास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिले के पुलिस कप्तान जे आर ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार एवं सीआरपीएफ के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version