रायपुर के नरदाह में अवैध शराब की फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. नरदाह विधानसभा रोड स्थित अवैध शराब फैक्ट्री बनाने का खुलासा हुआ है. वहां से पुलिस ने शराब बनाने की मशीन, खाली शीशी, ढक्कन, स्प्रिट और नकली कंपनियों के रैपर बरामद किए है.

Chhattisgarh Crimes

विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरी कार्रवाई आबकारी विभाग द्वारा की गई है. आबकारी उपायुक्त अरविंद पाटले ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तड़के सुबह बलौदा बाजार रोड विधानसभा चौक के पास संदिग्ध वाहन की तलाश ली गई. इस दौरान वाहन में भरी 40 पेटियों में 2 हजार बोतल, कुल 360 बल्क लीटर गोवा फ़ॉर सेल मध्यप्रदेश की शराब और शराब निर्माण सामग्री जब्त की गई है, वाहन चालक आरोपी सतनाम सिंह निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी से पूछताछ करने पर मध्यप्रदेश जाकर शराब लाना बताया है. जब्त शराब की कुल कीमत करीबन 3 लाख रुपए के आस-पास आंकी गई है. आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.