50 लाख रुपए की एक ट्रक अवैध शराब जब्त, हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 320 पेटी अंग्रेजी शराब

Chhattisgarh Crimes

कोरिया। कोरिया जिले के पोड़ी थाना क्षेत्र के नागपुर पुलिस चौकी के पास से महंगी शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है। यह ट्रक हरियाणा से शराब लेकर आ रहा था। यहां पकड़ी गई 320 पेटी शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है।

मामले में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह शराब किसकी है, ड्रायवर की तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिले में पहली बार अंग्रेजी शराब की इतनी बड़ी खेप पर पुलिस ने नाकेबंदी कर कार्रवाई की है।

मुखबिर की सूचना पर सीएसपी चिरमिरी के नेतृत्व में पोड़ी थाना, नागपुर चौकी, खड़गवां थाना, मनेंद्रगढ़ थाना पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में नाकेबंदी की थी। इस दौरान नेशनल हाइवे और उनसे लिंक होने वाले रास्तों को सील किया गया था।

अवैध शराब के साथ ट्रक को मौके से जब्त किया गया. मामले में पुलिस सहायता केन्द्र, नागपुर थाना पोड़ी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ट्रक ड्रायवर व अवैध शराब के मालिक की तलाश के लिये अभी भी नाकेबंदी के साथ सर्चिंग की कार्रवाई जारी है.

सचिंग के दौरान नेशनल हाईवे 43 में उक्त नंबर की ट्रक दिखाई पड़ने पर पीछा किया गया. पुलिस को पीछे आता देख ड्रायवर ट्रक को सिंह पेट्रोल पंप, नागपुर के सामने खड़े कर भाग गया.

खाली ट्रक को देखकर ड्रायवर की आस – पास तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चलने पर ट्रक की जांच की गई, जिसमें ट्रक में 50 लाख रुपए कीमत की कुल 320 पेटी अवैध शराब जब्त की गई. शराब की बोतल में हरियाणा (मेड इन हरियाणा) तथा हरियाणा राज्य में ही विक्रय की वैधता लिखा हुआ है.

Exit mobile version