रायपुर के डीडी नगर इलाके पकड़ाई 2.76 लाख की अवैध शराब

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राजधानी रायपुर मे बड़े आराम से दो तस्कर अवैध शराब खपाने निकले थे। ये ग्राहक के जुगाड़ में थे मगर तभी पुलिस को भनक लगी। चुपके से टीम ने पहले इन्हें घेरा और फिर पकड़ लिया। गिरफ्तार हुए तस्करों में कुलेश्वर यादव (25) और संजय महतो (42) शामिल हैं। संजय दुर्ग और कुलेश्वर रायपुर के डीडी नगर इलाके का रहने वाला है।

शनिवार की शाम पुलिस को इनपुट मिला कि रायपुरा इलाके में एक मिनी ट्रक में शराब लोड किए हुए तस्कर ग्राहक ढूंढ रहे हैं। डी.डी.नगर थाना इलाके की रायपुरा चौक सर्विस रोड़ पर हरिओम किराना स्टोर के पास इन बदमाशों ने मिनी ट्रक खड़ा किया था। शराब की डीलिंग की आस लिए हुए रुके थे। पुलिस की टीम ने मुखबीर के बताए हुलिए वगैरह की तस्दीक की। सादी वर्दी में पहले पुलिस के जवान इनके करीब गए। जैसे ही ये कंफर्म हुआ कि इनके पास शराब है टीम के दूसरे पुलिसकर्मियों ने करीब आकर इन्हें दबोचा।

पुलिस की पूछताछ में इन तस्करों ने अब तक ये नहीं बताया है कि इन्हें इतनी मात्रा में आखिर शराब मिली कहां से। जांच टीम को शक है कि किसी बड़े तस्कर का छोटा स्टॉक लेकर ये बेचने निकले होंगे, इनके पीछे किसका हाथ है पुलिस ये भी पता लगा रही है। इनके पास से मिनी ट्रक की ट्रॉली में रखी 2 लाख 76 हजार रुपए की शराब मिली है। इनके पास से मिली गोवा ब्रांड की 48 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। मिनी ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।