सरकड़ा में अवैध रेत उत्खनन का कार्य जोरों पर, मजदूरों ने किया विरोध, मौके पर पहुँचे माइनिंग अधिकारी ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

Chhattisgarh Crimes

पाण्डुका। ग्राम पंचायत सरकड़ा(पाण्डुका) में अवैध रेत उत्खनन का कार्य रेत माफियाओं द्वारा जोरो से चल रहा है। ग्राम सरकड़ा में शासन द्वारा 2 खदान स्वीकृत है पर रेत माफियाओं द्वारा जिस खसरे पर खुदाई करने शासन द्वारा दिया गया है। उसकी खुदाई नहीं करके अवैध तरीके से दूसरे जगह को चैन माउंटेन मशीन से खोदा जा रहा है, जबकि सुप्रीम कोर्ट और एन जी टी के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है।

Chhattisgarh Crimes

सुप्रीम कोर्ट का साफ निर्देश है कि स्थानीय मजदूरों द्वारा लोडिंग किया जाएगा सुबह 6 से शाम 6 बजे तक लोडिंग किया जाएगा परंतु रेत माफियाओं और अधिकारियों की मिलीभगत से 24 घंटे पैरी नदी की सीना छलनी कर रहे है। इसका विरोध गांव के सैकड़ो लोगो ने माइनिंग अधिकारी से किया। मौके में पहुँचे माइनिंग अधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। ग्रामीण लोगों ने कहा अगर उचित कार्यवाही नही होती तो उग्र आंदोलन, धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

Chhattisgarh Crimes