महासमुंद/राधेकृष्ण दुबे
महासमुंद जिला मुख्यालय से सटे ग्राम भलेसर से लगे हुए केशवा नाले से अवैध रेत का परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है। मुख्यालय से भलेसर की दूरी मात्र 4 किलोमीटर है जहां से वर्षाकाल में रेत निकलने पर प्रतिबंध के बावजूद प्रतिदिन लगभग 30 से 40 ट्रेक्टर रेत निकल रहा है।
यह हाल जिला मुख्यालय से सटे हुए जगह का है तो विचारणीय प्रश्न यह है कि पूरे जिले का क्या हाल होगा खनिज विभाग के जिला अधिकारी से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि जिलाधीश महोदय के निर्देशन में जिले में रेत का परिवहन प्रतिबंधित है और वर्तमान में जिले के सभी रेतघाट बंद है और बड़ी गाड़ियों से कोई परिवहन नहीं हो रहा है। जबकि प्रतिदिन जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क गौरवपथ से प्रकार ट्रेक्टर लगातार रेत का परिवहन कर रहा है। हमारी पड़ताल के समय केशवा नाला पुल के पास क्रमवार 6 ट्रेक्टर रेत निकलते हुए ओर 1 ट्रेक्टर रेत लोड कर पुल के नीचे खड़ा था विचार करने का विषय यह है कि अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ पूर्व में भी विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा ने मुहिम चलाया था और शासन को रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है फिर भी खनिज विभाग क्या कर रहा है