जानकारी के मुताबिक, पुजारीकांकेर स्कूलपारा निवासी कलमू गंगा (50) सोमवार की शाम करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच मवेशियों को चराने पुजारीकांकेर के जंगल-पहाड़ क्षेत्र में गया था। लेकिन उस इलाके में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए पहले से ही प्रेशर IED प्लांट कर रखी हुई थी।
प्रेशर IED पर आया पैर
इस दौरान ग्रामीण का पैर प्रेशर IED पर आ गया। जिससे जोर का धमाका हुआ। ब्लास्ट में ग्रामीण के पैर के चिथड़े उड़ गए। घटना की खबर मिलते ही पास के CRPF कैंप पुजारीकांकेर के जवान मौके पर पहुंचे और घायल ग्रामीण को तुरंत प्राथमिक इलाज के बाद उसूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।