नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। देशभर में कोविड-19 संक्रमण के मामले 10 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस बीच कोरोना को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा है कि भारत में कोरोनावायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो चुका है। यानी अब भारत में कोरोना वायरस समुदाय में फैलना शुरू हो चुका है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन डॉ. वीके मोंगा ने कहा कि अब भारत में हर रोज 30 हजार ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यह एक खतरनाक वृद्धि है। उन्होंने कहा कि स्थिति वास्तव में खराब है और यह अब एक समुदाय प्रसार को दर्शाता है। इसके साथ कई और कारण भी जुड़े हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रहा है। अब स्थिति और बुरी हो सकती है क्योंकि ये अब समुदाय में फैलना शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि महामारी के छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में फैलने पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल होगा।