राधेकृष्ण दुबे/महासमुंद
हमारी खबर का असर देखने को आज शुक्रवार को दिखाई दिया। जब अवैध कब्जाधारी लोग के बने हुए मकान को प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर नेस्टोनाबुद कर दिया। यहां बताना यह लाजमी होगा कि ग्राम कनेकेरा में विगत तीन दिन पहले कुछ बाहरी गुंडो ने आतंक मचा रखा था और ग्राम के सरपंच के परिवार और कुछ ग्रामीण लोगों के साथ बदतमीजी और उनके ऊपर हमला करने की कार्यवाही की गई थी। इसके विरोध में सभी ग्रामीणों ने उपरोक्त मकान को तोड़ने के लिए पंचायत के अधीन प्रस्ताव पास किया था कि मकान को तोड़ा जाए इस संबंध में प्रशासन को अवगत कराते हुए प्रशासन से मांग की थी कि उपरोक्त अवैध मकान को तोड़ा जाए इसी परिपेक्ष में आज दिनांक को थाना प्रभारी सुश्री मोनिका श्याम अनुसूचित जाति थाना प्रभारी श्री ध्रुव तहसीलदार महासमुंद चंद्रशेखर मराई नायब तहसीलदार महासमुंद साइबर सेल जिला बल के जवानों की टीम ने उपरोक्त मकान को नेस्तनाबूद कर दिया।
इसके संबंध में पूछे जाने पर सरपंच नीलकंठ साहू ने बताया कि उक्त मकान अवैध निर्माण हुआ था जो की गांव की ही किसी व्यक्ति ने किया था जिसमें अवैध गतिविधियां संचालित थी कई बार मना करने के बावजूद वहां पर रहने वाले लोग अपनी अवैध गतिविधियां लगातार संचालित कर रहे थे।
इसका विरोध करने पर मेरे वह पर मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई और साथ ही मेरे घर पर लाठी डंडे तलवार के साथ हमला किया गया मेरे परिवार के लोगों ने जब मदद की गुहार लगाई तो ग्रामीण लोगों ने उनकी मदद की उसके बाद ग्रामीण लोगों ने यह निर्णय लिया कि उपरोक्त मकान को दहा दिया जाए इसी आधार पर पंचायत में प्रस्ताव करके उपरोक्त मकान को ढहाया जा रहा है।