महासमुंद। महासमुन्द में नगरपलिका अध्यक्ष और पूर्व पार्षद के बीच नगरपालिका परिषद मे हुए झगडे के कारण महासमून्द की जनता को दो दिन से मूलभूत सुविधा से वंचित होना पडा रहा है। लोग के शिकायत के आने के बाद विक्रम सिह ठाकुर पूर्व नेताप्रतिपक्ष ने इनका विरोध किया और शासन से इसकी शिकायत की और आपसी लडाई में जनता को परेशान करने का कोई हक नही है।
अपर कलेक्टर से मांग किये कि जो अधिकारी की लापरवाही से ये हो रहा है उसे निलंबित करने की मांग की और महासमून्द जनता को हर सुविधा पुन: प्रारम्भ हो। शासन ने जनहित को ध्यान में रख कर मुख्य कायर्पालन अधिकारी विजय पांडेय को निलंबित कर तुमगांव नगर पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी श्री खीरसागर को अतरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रशासन महासमुन्द की जनता की मूलभूत सुविधाओं को पुन: दुरुस्त करने लगे हैं।
हमारे सवादाता ने विक्रम ठाकुर से पुछा अब आगे जनहित में कौन सा ऐसा मुद्दा है जिसे आप उठाओगे तो उन्होने कहा महासमुन्द में गली गली जुआ सट्टा नशीली दवाई और शराब का अवैध व्यापार जोरो पर है। महासमून्द में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए महासमून्द शहर के सिटी कोतवाली थाने में एक दबंग पुलिस अधिकारी की जरुरत है जिससे शहर का माहौल भी शांतिमय हो जाये और अवैध कारोबार पर लगाम लगे।