लखनऊ. यूपी में BJP नेताओं के इस्तीफे का सिलसिला जारी है। योगी सरकार में मंत्री धर्म सिंह सैनी ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वह तीसरे मंत्री हैं, जिन्होंने BJP से इस्तीफा दिया है। इससे पहले स्वामी प्रसाद मोर्या और दारा सिंह ने पार्टी छोड़ी थी।
सिर्फ यही नहीं, गुरुवार को धर्मवीर सैनी से पहले दो और BJP विधायक मुकेश वर्मा और विनय शाक्य ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मुकेश वर्मा शिकोहाबाद से विधायक हैं जबकि विनय शाक्य औरेया की बिधुना सीट से विधायक हैं। बीत 3 दिन में भाजपा के 10 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं।
यूपी में अपना दल और निषाद पार्टी को 15 से 17 सीटें दे सकती है BJP, कल होगा गठबंधन का ऐलान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में अपना दल और निषाद पार्टी दोनों को 15 से 17 सीटें देने पर सहमति बनी है। कल लखनऊ में गठबंधन का ऐलान हो सकता है।
बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, अमित शाह, अनुराग ठाकुर और स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और धर्मेंद्र प्रधान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शिरकत की।