दिनदहाड़े आरक्षक को गोलियों से भूना,बाजार में मची अफरा-तफरी

Chhattisgarh Crimes

 कांकेर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने बीच बाजार आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं गोलीबारी मे एक ग्रामीण को भी गोली लगी है, जिसे पखांजुर अस्पताल ले जाया गया है। घटना परतापुर थाना क्षेत्र की है, जहां नक्सलियों ने सरेबाजार आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी है।

जानकारी के मुताबिक आरक्षक सुकलुराम दुग्गा परतापुरक्षेत्र के एक बाजार में गया हुआ था, जहां 8 से 10 हथियारबन्द नक्सली पहुंच गए और आरक्षक पर गोलियां बरसा दी। इस बीच मची अफरा-तफरी के दौरान एक ग्रामीण को भी हाथ में गोली लगी है। आरक्षक हाल ही में खुले कट गांव कैम्प में पदस्थ था।

Exit mobile version