शिखादास / छत्तीसगढ़ क्राइम्स महासमुंद (पिथौरा) । मंगलवार को जिले के पिथौरा में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर और जानकर यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि पिथौरा पुलिस का कोई खौफ चोरों पर नही है। आए दिन उठाईगिरी, चोरी की घटना सामने आते रहती हैं हद तो तब हो गई जब चोरों ने पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा और उसकी मोटरसायकल पर तब हाथ साफ कर दिया जब वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा था। पुलिस वाले की वाहन चोरी की खबर जैसे ही महकमे को पता चली हड़कम मच गया और पुलिस कप्तान से लेकर सभी अधिकारी-कर्मचारी हरकत में नज़र आने लगे।
पुलिस कप्तान ने इस मामले पर तत्काल दिशा निर्देश देते हुए इस मामले को हल करने को कहा। महकमे के इज्जद का सवाल जो था तो जिस तत्परता से पुलिसकर्मियों ने जांच प्रारंभ किया उसका नतीजा भी जल्द आ गया सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस चोरों तक पहुंच गई और विभाग की नाक बचा लिया। यहां पर यह सवाल खड़ा होता है कि जिस तरह की तेजी या तत्परता विभाग के कर्मचारी की चोरी हुई मोटरसाइकल को ढूंढने में दिखाई वैसी तत्परता दूसरे मामलों में क्यों दिखाई नहीं देती ?
बहरहाल पुलिस विभाग की तत्परता के चलते मोटर सायकल चोर ना केवल धरदबोचा गया अपितु उससे अन्य चोरी का राज कबूलवाने में पुलिस सफ़ल रही इसके लिए पुलिस महकमा साधुवाद का पात्र हैं। यहां पर हम आपको बता दें कि 23 अगस्त को थाना पिथौरा में पदस्थ सैनिक क्रमांक 136 राजेश चौबे को शराब मुलाहिजा रिपोर्ट प्राप्त करने आबकारी कार्यालय पिथौरा भेजा गया था । वह अपने मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 06 GK 2068 को करीबन 11:40 बजे आबकारी कार्यालय के बाहर खड़ी कर कार्यालय अंदर रिपोर्ट प्राप्त करने गया था । कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो उसका मोटर सायकल नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।
आसपास पता तलाश किया पता नहीं चला । उसकी रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 193/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान थाना पिथौरा से पृथक-पृथक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता तलाश किया गया। आरोपी सूरज यादव पिता मंगलू राम यादव उम्र 19 साल निवासी बागड़ पारा वार्ड नंबर 14 पिथौरा के कब्जे से चोरी की गई उपरोक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
आरोपी सूरज यादव से गहन पूछताछ करने पर उसने पिथौरा से ही एक अन्य मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 R 1108 एवं 02 नग मोबाइल जिसमें 01 नग सैमसंग एवं 01 नग विवो कंपनी का मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया, जिसमें मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 R 1108 पैशन प्रो 01 नग सैमसंग मोबाइल को बरामद किया गया है। वहीं 1 नग विवो कंपनी का मोबाइल बरामद करना शेष है। इस प्रकार आरोपी सूरज यादव के कब्जे से 02 नग मोटरसाइकिल व 01 नग सैमसंग कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा विनोद कुमार मिंज के निर्देशन में की गई!