रायपुर में गोलबाजार के व्यापारी ने मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गोलबाजार की दुकानों का मालिकाना हक देने का मामला गरमाता जा रहा है। नगर निगम प्रशासन की मनमनीपूर्ण कार्यशैली को लेकर लामबंद गोलबाजार व्यापारी महासंघ शनिवार को सड़क पर उतर आया। मानव श्रृंखला बनाकर व्यापारियों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी की।

दोपहर 12 बजे व्यापारियों ने गोलबाजार के चारों तरफ विशाल मानव श्रृंखला बनाकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने चिकनी मंदिर से भानजी भाई तक, भानजी भाई से भगत किराना तक,भगत किराना से मुन्नालाल पापालाल तक फिर वहां से चिकनी मंदिर चौक तक मानव श्रृंखला बनाकर न केवल अपना विरोध प्रदर्शन किया बल्कि सारे व्यापारी एक ही नारा लगा रहे थे कि सारा का सारा है गोलबाजार हमारा है। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी व्यापारियों का आंदोलन जारी रहेगा।

व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष धनराज जैन,कार्यकारी अध्यक्ष अजय देवांगन,सचिव परवेज शकीलुद्दीन कोषाध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने बताया कि निगम की ओर से जो व्यापारियों को मालिकाना हक देने का प्रस्ताव दिया गया है,उसमें कई विसंगतिया हैं। भूमि की रजिस्ट्री के लिए गोलबाजार की गाइड लाइन दर ही नहीं हैं। निगम पास की प्रमुख सड़कों के हिसाब से दर लगा रही है। जो अंदर के व्यापारियों को भारी पड़ रही है। नगर निगम ने सवा सौ साल पहले के बाजार पर खुद के पैसे से निर्माण कराया है।
अब निगम प्रशासन कह रहा है कि उसे उस निर्माण का शुल्क चाहिए वह भी हर फ्लोर का अलग अलग विकास शुल्क विकसित और अविकसित क्षेत्र में 23 रुपये से लेकर 76 रुपये तक है जबकि निगम 1000 रुपये मांग रहा है। वह भी हर फ्लोर का अर्थात भूतल व तीन फ्लोर दुकान से 4000 रुपये प्रति वर्ग फीट मतलब आठ लाख सिर्फ विकास शुल्क का ही चाहिए।
लगभग सभी दुकानों के नाप-जोख में गलतियां हैं। जिसे सुधार करने का दिखावा किया जा रहा है। व्यापारियों ने मांग की है कि निर्माण शुल्क हटाकर प्रदेश में प्रचलित विकास शुल्क लेकर और गाइड लाइन का पूर्ण पालन करते हुए सही नाप-जोख कर व्यापारियों को मालिकाना हक प्रदान करें।

गोलबाजार के व्यापारियों की यह है मांग

  • विकास शुल्क माफ हो।
  • सिर्फ जमीन की रजिस्ट्री हो।
  • रजिस्ट्री के बाद हाउस टैक्स में 10 वर्षों की छूट मिले।

गोलबाजार में कुल दुकानें- 579
दुकानों का क्षेत्रफल-80 से 400 वर्गफीट
दुकानों की कीमत-5, 10 लाख, 20,40,50 लाख और एक करोड़ से अधिक