रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की टीम घर-घर जा कर करेगी ट्रेसिंग

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नगर निगम रायपुर के अंतर्गत रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान करने के लिए महिलाओं की प्रशिक्षित टीम घर-घर पहुंचेगी। महिलाओं की इस टीम को स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने शुक्रवार को रवाना किया। संसदीय सचिव श्री उपाध्याय कोरोना संक्रमित लोगों की ट्रेसिंग किये जाने और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था कराये जाने के लिए प्रारंभिक जांच को लेकर प्रयास और तेज कर दिए हैं। उन्होंने इसके लिए महिला समूह की टीम बना कर अलग-अलग वार्डों में भेजा है।

शुक्रवार को समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी और कुकुरबेडा से इसकी शुरूआत की गयी। टीम में 12 सदस्यों को सम्मिलित किया गया है। टीम के सदस्य वार्ड में प्रत्येक घरों में जाकर इस बात की प्रारंभिक जाँच करेंगे कि किसी सदस्य को कोरोना के प्रारंभिक लक्षण तो नहीं है। टीम के सदस्य आक्सिमीटर, थर्मामीटर के साथ ही सेनिटाइजर भी साथ लेकर चल रहे हैं, जो संक्रमित पाए जाने वाले घरों को सेनिटाइज भो करेंगे। टीम में महिला सदस्य होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को भी जांच करने में सुविधा होगी। विकास उपाध्याय ने कहा कि ट्रेसिंग बढ़ते संक्रमण को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है।

Exit mobile version