सर्वाधिक हवाई यात्रियों में रायपुर देश में पहले नंबर पर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. सर्वाधिक हवाई यात्रियों में रायपुर देश में पहले नंबर पर है. वहीं रांची दूसरे और देहरादून तीसरे स्थान पर हैं. सितंबर 2022 में देश के 70 डोमेस्टिक एयरपोर्ट्स में सबसे ज्यादा 1,75,533 यात्रियों का रायपुर से आवागमन हुआ है.

देश के एविएशन सेक्टर में तेज गति से ग्रोथ करने वाले एयरपोर्ट्स में रायपुर शामिल है. सितंबर 2022 में 1,75,533 यात्रियों के साथ स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर ने 47 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. सितंबर 2020 में एयरपोर्ट में यात्रियों की संख्या 1,19,127 थी. 6 माह में 10 लाख से ज्यादा यात्री पहली छमाही में रायपुर एयरपोर्ट के यात्रियों की संख्या 10,72,197 रही है.

कोविड-19 में देशभर के घरेलू उड़ानें स्थगित किए जाने के बाद दोबारा उड़ाने शुरू किए जाने के बाद रायपुर ने तेज गति से प्रगति की है. घरेलू एयरपोर्ट के सर्वाधिक यात्रियों में सितंबर माह में 1,69,073 यात्रियों के साथ रांची दूसरे स्थान पर रहा है. वहीं 1,33,765 यात्रियों के साथ देहरादून को तीसरा स्थान मिला है. जम्मू एयरपोर्ट चौथे स्थान पर रहा है, यहां यात्रियों की संख्या 1,26,568 रही है. 1,15,509 यात्रियों के साथ लेह एयरपोर्ट को पांचवा स्थान मिला है.

Exit mobile version