जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस जवानों सहित स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों ने देश की एकता के लिए दौड़ लगाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश की एकता-अखंडता के लिए आज रायपुर ने भी दौड़ लगाई. जिला प्रशासन एवं खेल व युवा कल्याण विभाग की ओर से आज सुबह कलेक्टोरेट चौक से मरीन ड्राइव तेलीबांधा तक एकता दौड़ आयोजित की गई. इसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस जवानों सहित स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थी भी दौड़ लगाई और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ ली.

एकता दौड़ में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, वरिष्ठ विधायक सत्यानारायण शर्मा सहित कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, नगर पालिक निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा और सीआरपीएफ के कमांडेंड सिंह, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, स्कूल एवं कॉलेज की छात्र-छात्राएं, एनसीसी केडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवक, राजीव मितान क्लब के सदस्य, पुलिस जवान शामिल हुए.

एकता दौड़ में भाग लेने आए बच्चों में सुबह से ही काफी उत्साह था. सुबह कलेक्टर डॉ भुरे ने कलेक्टोरेट चौक से हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ शुरू की. डीएफओ कार्यालय, शंकर नगर चौक होते हुए जीई रोड पर इस एकता दौड़ का समापन मरीन ड्राइव तेलीबांधा में हुआ. समापन स्थल पर विधायक सत्यनारायण शर्मा ने दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने व देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने की शपथ दिलाई गई.

समापन स्थल तेलीबांधा चौक पर रस्सी कूद खेल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी वासुदेव पटेल, देवाशीष पटेल, जय पटेल ने विभिन्न तरीकों से रस्सी कूदकर अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. बोरिया खुर्द निवासी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने योग कौशल का प्रदर्शन भी किया.

Exit mobile version