तीन अलग-अलग मामलों में कुल 10 आरोपी चढ़े फिंगेश्वर पुलिस के हत्थे

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद/फिंगेश्वर। अवैध क्रियाकलापों, जुआ, नशे में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध फिंगेश्वर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन अलग अलग मामलो में कुल दस आरोपियों के खिलाफ़ कार्यवाही किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत द्वारा अपने स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही कर फिंगेश्वर के वार्ड नम्बर 07 के पास 08 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया तथा उनसे ताश की पत्ती सहित नगद 3020 रूपए जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार ग्राम रक्सा के कमार डेरा के पास आरोपी दुकालू कमार तथा भीखू टोंडे को अवैध रूप से देशी महुए का शराब बिक्री करते पकड़ा गया। जिस पर छ०ग० आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, सउनि डोलामणि सिदार, हिमांचल ध्रुव, प्र.आर. नेमीचंद पटेल, राजकुमार साहू, आर. कृतेश प्रजापति, ओमप्रकाश महावीर, मनोज निषाद, कुलेश्वर साहू, रवि सोनवानी, राकेश साहू, म०सै० भारती साहू, मंजू साहू की प्रमुख भूमिका रही।