राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के रिश्तेदार के ठिकानों में आयकर विभाग ने मारा छापा

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। प्रतिष्ठित व्यापारी भगवान दास अग्रवाल के आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है. बिलासपुर से पहुंची आयकर की टीम दस्तावेज खंगाल रही है. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के रिश्तेदार भगवान दास अग्रवाल अनूप चंद त्रिलोक चंद ज्वेलर्स के संचालक हैं.

छत्तीसगढ़ सेल्स के नाम से कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम केवल कोरबा ही नहीं बल्कि रायपुर और बिलासपुर में अन्य व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है.