रायपुर ओरियन फेरो अलॉयज के मालिक नितिन अग्रवाल के घर इनकम टैक्स की दबिश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर ओरियन फेरो अलॉयज के मालिक नितिन अग्रवाल के घर इनकम टैक्स की दबिश पड़ी है। अनुपम नगर स्थित घर और उरला स्थित प्लांट पर आईटी की टीम ने छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक नितिन अग्रवाल पर करोड़ो की टैक्स चोरी करने का आरोप है. जिसके आधार पर आज आयकर विभाग के अफसरों ने दबिश दी है. और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रही है.