IND vs ENG 3rd ODI : भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए तैयार हैं. भारत ने दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है. अब रोहित ब्रिगेड क्लीन स्वीप की फिराक में होगी. दूसरी तरफ इंग्लिश टीम अहमदाबाद में जीत के साथ विदाई लेने की फिराक में होगी. पिछले मैच में इंग्लैंड 300+ स्कोर बनाकर भी मुकाबला गंवा बैठी थी. रोहित ने दमदार शतक ठोका था. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला उस वक्त सही भी साबित हुआ जब भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा कि शक्ल में मात्र 6 रन के स्कोर पर गिर गया. पिछले मैच के शतकवीर रोहित सिर्फ एक रन ही बना सके. उसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने मैच में भारत की वापसी कराई और दुसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की. कोहली ने 52 और गिल ने 112 रन की शानदार पारी खेली. उसके बाद अय्यर ने 78 और केएल राहुल ने 40 रन की इनिंग खेली.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के आंकड़े एकतरफा नजर नहीं आते हैं. भारत ने यहां 20 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 11 में जीत मिली है जबकि 9 में हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार टीम इंडिया को इस मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली के भी आंकड़े इस मैदान पर उनके पक्ष में नहीं हैं. कोहली के बल्ले से यहां एक भी शतक या फिफ्टी नहीं निकली है.