शादी का झांसा देकर ने विधवा महिला का बनाया अश्लील वीडियो, फिर पैसों के लिए करने लगा ब्लैकमेल, मामला दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर विधवा महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार गुढ़ियारी इलाके में रहने वाली 40 साल की महिला ने शिकायत में कहा है कि आरोपी कारोबारी ने शादी का झांसा देकर उसका अश्लील वीडिया बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर रुपए की मांग करने लगा।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। पिछले साल 2019 में एक सामाजिक कार्यक्रम मे महिला की बिलासपुर निवासी गिरीश पांडेय नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई थी। गिरीश की पत्नी की भी मौत हो चुकी है।

मुलाकात के बाद दोनों के बीच फोन के माध्यम से बातचीत होने लगी। फिर गिरीश ने पीड़ित महिला से शादी की बात कही तो वह भी शादी के लिए तैयार हो गई। कुछ दिन बाद आरोपी ने पीड़िता से जबरदस्ती की और वीडियो बना लिया फिर वह वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से पैसों की भी मांग करने लगा और शादी से भी इंकार कर दिया। महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 509, 354, 385 और 506 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।