छ.ग.राज्य प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। छ ग राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ अपनी एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

33 वर्षो से लंबित माँग नियमितीकरण नहीं होने के कारण छ ग राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ के आह्ववान पर एक सुत्रीय मांग को लेकर दिनांक 11/04/2022 से जिला स्तर पर प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें जिला गरियाबंद के तेंदूपत्ता प्रबंधक संघ गांधी मैदान गरियाबंद में आन्दोलन रत है। कांग्रेस सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र 2018 में तेंदुपत्ता प्रबंधक को तृतीय वर्ग कर्मचारी का दर्जा देने हेतु लेख किया गया था। परंतु 03 वर्ष सरकार के कार्यकाल बीत जाने के पश्चात भी सरकार द्वारा अपने किये गए वादो को भूल गया प्रबन्धको के राज्य संगठन इकाई द्वारा सरकार को अपने मांगों के सम्बंध में कई बार याद दिलाई गई, परंतु सरकार का यह घोषणा पत्र मात्र जुमला ही निकला जिसके कारण तेंदुपत्ता प्रबन्धक संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल में है। जिससे लघु वनोपज से सम्बन्धित सभी कार्य छ ग प्रदेश में बंद हो गई हैं।

प्रबन्धको के कड़ी मेहनत से राज्य शासन को 13 आवर्ड लघु वनोपज के कारण मिली थी जिससे इस बार वंचित हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों द्वारा 2021में राज्य सरकार को अवगत कराया था कि अगर एक सूत्रीय लंबित मांग नियमितीकरण नहीं किया गया तो नये साल यानी 1जनवरी 2022 से वनोपज खरीदी का बहिष्कार किया जायेगा। लेकिन आश्वासन के बाद लघु वनोपज प्रबंधक फिर काम में लौट आए। राज्य सरकार द्वारा ध्यान नहीं देते देख लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ 11/04/2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। कुछ दिन बाद तेंदूपत्ता तोड़ाई प्रारंभ भी होना है।

Exit mobile version