न्यूयॉर्क। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 120 रन का टारगेट चेज नहीं करने दिया। पाकिस्तान की टीम 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने यह सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया है। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे, अर्शदीप ने इस ओवर में 11 रन दिए। भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया।
जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। जब 2 ओवर में पाकिस्तान को 21 रन चाहिए थे, तब वे 19वां ओवर लेकर आए। सिर्फ 3 रन दिए और इफ्तिखार का विकेट भी लिया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। टीम इंडिया 119 रन पर ऑलआउट हो गई। टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया पहली बार ऑलआउट हुई।
छोटा टोटल चेज कर रही पाकिस्तान जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन बुमराह ने टिककर खेल रहे मो. रिजवान को 15वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद टीम पर प्रेशर बढ़ गया। और आखिरकार वो टारगेट तक नहीं पहुंच सकी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, हार्दिक पंड्या ने 2 और अर्शदीप सिंह-अक्षर ने एक-एक विकेट लिया।
अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 11 रन दिए और एक विकेट लिया
मैच की आखिरी बॉल पर अर्शदीप सिंह ने एक रन दिए और इसी के साथ भारत ने मुकाबला 6 रन से जीत लिया है। पाकिस्तानी टीम को आखिरी ओवर में 18 रनों की जरूरत थी और अर्शदीप ने इस ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिया। इस तरह भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप और टी-20 इंटरनेशनल में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कर लिया है।
बुमराह का गेम चेंजरओवर; 3 रन दिए, एक विकेट भी लिया
19वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने गेम चेंजर ओवर डाला। उन्होंने 3 रन दिए और इफ्तिखार अहमद का विकेट भी निकाला। अब पाकिस्तान को आखिरी 6 बॉल पर 18 रनों की जरूरत है।
सिराज ने 18वें ओवर में 9 रन दिए
पारी का 18वां ओवर डाल रहे मोहम्मद सिराज ने 9 रन खर्च किए और पाकिस्तान का स्कोर 99/5 रहा। अब पाकिस्तान को 12 बॉल पर 21 रनों की जरूरत है।