29 साल में पहली बार जोहान्सबर्ग में हारा भारत, अफ्रीका 7 विकेट से जीता

Chhattisgarh Crimes

जोहान्सबर्ग। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेला गया दूसरा टेस्ट साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत लिया है। अफ्रीका के सामने 240 रनों का टारगेट था, जिसे टीम ने बहुत ही आसानी से 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। भारत की जोहान्सबर्ग के मैदान पर 29 सालों में ये पहली हार है।

जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्‍टेडियम में भारतीय टीम की 29 सालों में ये पहली हार है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर पहला टेस्ट साल 1992 में खेला था और वह मैच ड्रॉ रहा था। इस मुकाबले से पहले भारत ने यहां खेले 5 टेस्ट मैचों में से दो में जीत हासिल की थी, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए थे। पिछले 29 साल में साउथ अफ्रीका की टीम कभी भी भारतीय टीम को मात नहीं दे पाई है, लेकिन आज ये सिलसिला भी टूट गया।

एल्गर की कप्तानी पारी
सा. अफ्रीका की जीत में बड़ा किरदार टीम के कप्तान डीन एल्गर ने अदा किया। उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 188 गेंदों पर 96 रनों की नाबाद और यादगार पारी खेली। मुकाबले के तीसरे दिन से लेकर अफ्रीका को मैच जीतने तक एल्गर टीम इंडिया के सामने दीवार बनकर खड़े रहे।

भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश
मैच में अफ्रीका के सामने 240 रनों का टारगेट था और टीम इंडिया के बॉलर्स से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अफ्रीकी टीम ने भारत के जीत के सपने पूरा नहीं होने दिया। पहले विकेट के लिए एल्गर और एडेन मार्करम ने 47 रन जोड़े। इस साझेदारी को शार्दूल ठाकुर ने मार्करम (31 रन) को आउट कर तोड़ा। कीगन पीटरसन 28 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए। SA ने दूसरा विकेट 93 पर गंवाया था।

तीसरे विकेट के लिए टीम इंडिया को लंबा इंतजार करना पड़ा और रैसी वान डेर डूसेन का विकेट मोहम्मद शमी के खाते में आया। डूसेन का कैच पहली स्लिप में चेतेश्वर पुजारा ने पकड़ा। वह 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे विकेट के लिए एल्गर और डूसेन ने 159 गेंदों पर 82 रन जोड़े। हालांकि डूसेन के विकेट तक भारत की वापसी के रास्ते बंद हो चुके थे।

तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी रही फ्लॉप
जोहान्सबर्ग टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए बढ़िया रही थी। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने लगभग 75 मिनट बैटिंग कर टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा, लेकिन इसके बाद 29 रन बनाने में भारत ने चार विकेट खो दिए। इसके बाद हनुमा विहारी ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम इंडिया को 266 रनों तक पहुंचाया। शार्दूल ठाकुर ने 28 और रविचंद्रन अश्विन ने 16 रन बनाए।

Exit mobile version