रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. इसमें लिखा है कि प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. उनकी मिमिक्री करते हुए इस युवा को सुनिए. उद्योग मंत्री कवासी लखमा हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. मंत्री हमेशा चुटकीले अंदाज में राजनीति मुद्दे पर बयान देते हैं. विपक्षी नेताओं पर देसी अंदाज में तंज कसते हैं. जिससे लोगों को आसानी से विषय समझ आ जाती है.
सोशल मीडिया में एक वनांचल इलाके के युवक ने मंत्री लखमा का मिमक्री किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसे लोग काफी पंसद कर रहे हैं. लोग कमेंट कर रहे हैं.
प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा जी जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उनकी मिमिक्री करते हुए इस युवा को सुनिए…😀 @bhupeshbaghel @plpunia @INCChhattisgarh @MohanMarkamPCC @IBC24News @ZeeMPCG @News18MP @inhnewsindia @lalluram_news @newpowergame pic.twitter.com/F1zKrjsqYP
— R. P. Singh (@rpsinghraipur) June 25, 2021