बलरामपुर। हत्या के आरोपी को 24 घंटे के भीतर जंगल से गिरफ्तार किया गया है। बलरामपुर में शराब नशे में धुत एक युवक ने अपनी मां को जिंदा जलाकर मार डाला था। युवक ने मंगलवार सुबह मां पर केरोसीन डालकर आग लगा दी थी और भाग निकला था।
शाम तक महिला ऐसे ही जमीन में पड़ी तड़पती रही थी। बड़ा बेटा खेत से घर लौटा तो घटना का पता चला था। इसके बाद उसने मां को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया था।
17 नवंबर को ग्राम डकवा के मती हलकन केरकेट्टा पति भोगड केरकेट्टा उम्र 50 को मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में आग से जले अवस्था में भर्ती किया गया था जो ईलाज के दौरान 17 नवंबर के दरम्यानी रात में मौत हो गया था। जिस पर पुलिस सहायता केन्द्र अम्बिकापुर जिला अस्पताल में मर्ग कायम कर मर्ग डायरी पुलिस चौकी बरियों को जाँच हेतु भेजी गई।
जो चौकी बरियों से घटना स्थल मृतिका के ग्राम डकवा जाकर जब उक्त मामले की जांच पड़ताल की गई तो ग्रामीणों एवं गवाहों के बयान से पता चला कि मृतिका का छोटा लडका छोटू केरकेट्टा शराब पीने का आदी है। एवं शराब के नशे में हमेशा घर में विवाद करता था जो दिनांक 17.011.2020 को भी शराब पीकर अपनी पत्नी से लड़ाई झगडा कर रहा था जिसे उसकी माँ हलकेन के मना करने पर गुस्से में अपनी माँ के पर घर मे रखे मिट्टी तेल को डालकर आग लगा देना पता चला तथा घटना समय से आरोपी छोट केरकेट्टा का कहीं भाग जाना पता चला।
जिसपर मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना से तत्काल वरिष्ट अधिकारीयों को अवगत कराया गया एवं पुलिस चौकी बरियों में अपराध क्र. 232 / 2020 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया जिस पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा रतनलाल डांगी (भापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रा.गंज रामकृष्ण साहू (भापुसे) महोदय के द्वारा प्रकरण के त्वरीत निराकरण करने एवं घटना दिनांक से फरार चल रहे आरोपी छोटू केरकेट्टा को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निदेर्शित किया गया।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रा.गजं प्रशांत कतलम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बरियों रजनीश सिंह के हमराह पुलिस चौकी बरियों से फरार आरोपी को पकड़ने हेतु अलग-अलग टीम बनाकर रवाना किया गया था जो दिनांक 19.11.2020 को जरिये मुखबीर के सूचना मिली कि आरोपी छोटू केरकेट्टा पिता भोगड केरकेट्ता उम्र 30 वर्ष को खुखरी के जंगल में देखा गया है जिसे जंगल में घेरा बंदी कर पकडकर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस के उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी रजनीश सिंह सउनि हिमेन्द्र कुशवाहा, प्रदीप मिश्रा व आर. रिंकु गुप्ता, मुकेश गुप्ता, नागेन्द्र पाण्डेय, मिथलेश पाठक, प्रदीप यादव, अजय किस्पोट्टा, अशोक गोयल ओम प्रकाश सिदार, बबलू बेक, जुगन साय पैकरा, जवाहीर तिर्की, स्वाति राजवाड़े सक्रिय रहे।