राजनीतिक प्रकरणों की वापसी प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश : मंत्री मण्डलीय उप समिति की बैठक आयोजित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजनीतिक प्रकरणों की वापसी को लेकर आज गृह एवं लोक निर्माण मंत्री के रायपुर सिविल लाइन स्थित आवास कार्यालय में मंत्री मण्डलीय उप समिति की बैठक आयोजित की गई। गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता और सदस्य नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया तथा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर की उपस्थिति में लंबित राजनीतिक प्रकरणों की वापसी प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सभी राजनीतिक प्रकरणों की सूची तैयार करने और जिला स्तर पर जानकारी तैयार कर समिति के समक्ष रखने के निर्देश दिए गए। मंत्री डॉ. डहरिया ने बैठक में पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुई कार्यवाही को बैठक के एजेण्डा में शामिल करने और सदस्यों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू सहित गृह और विधि-विधायी एवं अभियोजन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।