रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने तथा अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के तारतम्य में राजधानी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग व पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया।
जिसके तहत आज भी समस्त राजपत्रित अधिकारियो के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना के बलों सहित सायबर सेल की टीम के साथ अड्डे बाजी करने वालों, उत्पात करने वालों, बदमाशों, शांति व व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग और पेट्रोलिंग अभियान चलाया जा रहा हैं।
इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण व मानक स्तर से अधिक शोरगुल करने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों डीजे वाहनों पर भी पुलिस की कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।