मुख्यमंत्री भूपेश बोले- योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाता है
रायपुर. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इसी कड़ी में नेताओं समेत हर कोई योगा कर रहा है. छत्तीसगढ़ में भी नेताओं ने योग किया. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रमन सिंह, धरमलाल कौशिक समेत कई दिग्गजों ने योग किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में प्रातः योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया.
योगेन चित्तस्य पदेन वाचां, मलं शरीरस्य च वैद्यकेन।
योऽपाकरोत् तं प्रवरं मुनीनां, पतंजलि प्रांजलिरानतोऽस्मि।।🙏#YogaDay #योगदिवस pic.twitter.com/MC1gmzEbQl— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 21, 2022
इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए लोगों से योग को अपने दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन की एकाग्रता बढ़ती है.
मुख्यमंत्री बघेल ने अपने संदेश में कहा है कि जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है स्वस्थ्य रहना. योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है। हम भी अपने जीवन में योग को जोड़े और रोग दूर भगाएं. योग सिर्फ कसरत नहीं है, बल्कि ये एक ऊर्जा के रूप में काम करता है. आप योग को अपनाकर पूरी उम्र सेहतमंद और बीमारियों से बचे रह सकते हैं.
कोरोना काल में यह स्पष्ट हो गया है कि केवल धन-संपदा ही महत्वपूर्ण नही है, बल्कि स्वस्थ्य तन और स्वस्थ्य मन दोनों की आवश्यकता होती है. इसलिए तंदुरूस्त रहने के लिए नियमित योग बहुत जरूरी है. योग हमारी प्राचीन परंपरा है. यदि हम सब नियमित रूप से योग करें तो तन भी स्वस्थ्य रहेगा और मन भी स्वस्थ्य रहेगा. जीवन में सकारात्मकता आएगी. इसलिए योग नियमित करें, इसका लाभ उठाएं। बघेल ने कहा कि तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहेंगे तो हम किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में हमने सिर्फ भौतिक साधनों को ही सफलता का पैमाना मान लिया है, जबकि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के बिना हर सफलता अधूरी है. कोरोना-संकट के दौर में योग की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है. तन-मन से चुस्त-दुरुस्त रहकर ही हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को तेजी से साकार कर सकते हैं.
योग वह संगीत है, जो आपके शरीर को आपकी आत्मा से जोड़ता है.
📍 छत्तीसगढ़ सदन, नई दिल्ली #योगदिवस #InternationalDayofYoga pic.twitter.com/ZdbV21pkxZ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 21, 2022