8  नग दोपहिया व 1 चारपहिया वाहन चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के गंज पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोपहिया व चारपहिया वाहन चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से महाराष्ट्र पासिंग की 8 नग दोपहिया वाहन और एक बेलेनो कार जब्त किया है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन के आसपास वाहन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। उक्त व्यसक्ति बिना नंबर के स्पलेण्डर बाइक में घुम रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पुछताछ किया, तो आरोपी ने अपना नाम अमान खान उर्फ बब्बू 32 वर्ष निवासी अमरावती बताया।

आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने में बताया कि वह जो घुम रहा है वह चोरी की वाहन है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी किए गए 8 नग दोपहिया वाहन और एक कार जब्त किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 

Exit mobile version