IPS डीएम अवस्थी ACB-EOW के अतिरिक्त प्रभार से हुए मुक्त, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पुलिस मुख्यालय में ओएसडी डीएम अवस्थी ईओडब्ल्यू-एसीबी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किए गए. आईपीएस अमरेश मिश्रा को ईओडब्ल्यू-एसीबी चीफ बनाए जाने के बाद से राज्य शासन ने डीएम अवस्थी को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है. हालांकि इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने 15 मार्च को आदेश जारी कर दिया था.

बता दें कि रिटायर्ड IPS डीएम अवस्थी को पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने संविदा नियुक्ति देते हुए एसीबी और ईओडब्ल्यू में पुलिस महानिदेशक बनाया था. जिसके बाद मौजूदा विष्णुदेव सरकार ने इसी महीने 11 मार्च को नई नियुक्ति करते हुए 2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा को एसीबी और ईओडब्ल्यू का नया चीफ बनाया.

Exit mobile version