आईपीएस आरके विज दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में करोना की रफ्तार बीते दिनों के मुकाबले थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन यह आमजनों के साथ-साथ नेता, आईएएस व आईपीएस लगातार अपनी चपेट में लेता रहा है. इस बीच कोरोना को लेकर प्रदेश से एक और बड़ी खबर आ रही है.

सूचना है कि आईपीएस आरके विज एक बार फिर कोरोना की जद में आ गए हैं. वह दूसरी बार संक्रमित हुए हैं. इससे पहले 25 जुलाई को पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन जल्द ही स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके थे.

छत्तीसगढ़ सीनियर आईपीएस और हाल में विशेष डीजी बनाये गए आरके विज दूसरे आईपीएस है जिन्हें रिपीट कोरोना है. इससे पहले आईपीएस ओपी पाल भी दूसरी बार कोरोना संक्रमित आ चुके हैं.

खबर यह भी है कि बीते शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ एक बैठक में आर के विज शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री निवास में साइबर थाने के लोकार्पण में भी भूपेश बघेल के साथ मौजूद थे.

बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक 1 लाख 23 हजार 324 संक्रमित मिल चुके हैं. 1045 लोगों की मौत इस वायरस के चलते हो चुकी है. 93 हजार 731 मरीज स्वास्थ हो चुके हैं, जबकि 28 हजार 548 लोगों का अस्पतालों में इलाज जारी है.

Exit mobile version