आइसोलेशन सेंटर से फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित

Chhattisgarh Crimesजगदलपुर। बस्तर पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक सूचना जारी किया गया है। जिसमें कुछ दिनों पहले धरमपुरा आइसोलेशन सेंटर से फरार आरोपी के बारे में जानकारी या फिर पकड़वाने में सहयोग करने वाले को 10 हजार रुपए की नगद राशि ईनाम के तौर पर देने की घोषणा की गई है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पखनार के पुजारीपारा में रहने वाला 23 वर्षीय युवक जिसके ऊपर धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज होने के बाद उसे केंद्रीय जेल में भर्ती किया गया था। जहाँ आरोपी को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे धरमपुरा के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था। बीते 2 सितंबर की रात्रि को छत का दरवाजा तोड़कर फरार हो गया। आरोपी की पतासाजी करने के बाद जब उसका कोई भी सुराग नही मिला तो बस्तर पुलिस ने आरोपी का फोटो जारी करते हुए आम नागरिक से अपील की है कि जो भी इस आरोपी के बारे में जानकारी देगा उसे 10 हजार रुपये इनाम में दिया जाएगा। आरोपी के बारे में जानकारी कोतवाली थाना के फोन नम्बर 07782222350 या फिर कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 07782222170 में दे सकते हैं।