रायपुर. प्रदेश की राजधानी में पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने दुःख व्यक्त किया है. श्री साय ने कहा प्रदेश के युवाओं को कांग्रेस सरकार द्वारा पीटा जाना बेहद दुर्भाग्यजनक है. गांधीवादी तरीके से कांग्रेस सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराना, सरकार द्वारा किए वादों को उन्हे याद दिलाना कोई पाप या अपराध नही जो पुलिस से उन्हे बर्बरता से पिटवाया गया.
श्री साय ने कांग्रेस सरकार से पूछा है क्या प्रदेश के युवा गुंडे थे जो इन्हें पीटा गया इनकी गलती क्या थी? लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे आंदोलन को कुचलने का यह बेहद शर्मनाक तरीका है. श्री साय ने कांग्रेस सरकार से कहा कि वो चुनाव से पहले इन युवाओं से किए अपने वादे को याद करे इन्हें 10 दिनों में नियमित करने का वादा किया गया था स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व टीएस बाबा ने संविदा कर्मचारियों से यह वादा किया था आज सरकार बने 1000 से ज्यादा दिन हो चुके है. राज्य सरकार को उनकी मांग पूरी करनी चाहिए लेकिन वह उनके साथ बर्बरता से पेश आ रही है यही कांग्रेस का असली चरित्र है. श्री साय ने कहा प्रदेश के युवाओं को ठगने वाली उनके साथ बर्बरता करने वाली इस कांग्रेस सरकार का अंत नजदीक है.
साथ ही युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने पुलिस की बर्बरता और कानून का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. घटना का पूरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि, अपनी मांगों को लेकर लगातार संविदा विद्युत कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को पुलिस और संविदाकर्मचारियों के बीच झूमाझटकी हुई और पुलिस वालों ने लात घूसे बरसाए ऐसा आरोप भाजपा ने लगाया है.
पूरे मामले को लेकर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि युवाओं की आवाज़ को कुचलने का सरकार प्रयास कर रही है. कर्मचारी इतने दिन से शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे थे. आज अनिश्चितकालीन हड़ताल के 45 वें दिन अधिकारियों के आश्वासन से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल कर रहे थे. उसके बाद भी उन पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज कर आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं गौरी शंकर श्रीवास और उमेश ने कहा कि आंदोलन सरकार के बाद अनुसार ये लोग मांग कर रहे हैं. सरकार अटैक कर बर्बरता पूर्वक इनको दबाने कुचलने का प्रयास कर रही है, जो बिल्कुल सरकार का काला अध्याय है.
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि लगातार प्रदेश में संविधान की हत्या हो रही है, वादा करके वादा खिलाफी किया जा रहा है.अपने हक की मांग को लेकर जो आंदोलन कर रहे हैं, उनको दबाने की कोशिश की जा रही है. लगातार प्रदेश में न्याय नहीं अन्याय का दौर जारी है, इसका हम विरोध करते हैं.