गरियाबंद। कई वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार यह शुभ अवसर आ ही गया। जब देश के सभी सनातनियों व देश के नागरिकों के द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास पर अपनी खुशियां जाहिर करते हुए इस अवसर को उत्साह पूर्वक मनाया गया । इसी तारतम्य में गरियाबंद के विभिन्न संगठनो सहित प्रबुद्ध नागरिकों ने अयोध्या मे भगवान श्रीराम के विशाल मंदिर के शिलान्यास के शुभ अवसर पर नगर के मुख्य स्थल तिरंगा चौंक में एकत्रित होकर शाम 7 बजे जय श्रीराम के नारों के साथ दीपक जलाकर खुशियां मनाई गई, संगठनो ने लोगों से मंदिरों व नगर मे भगवा ध्वज लहराने और अपने घरों मे दीप प्रज्वालित करने की अपील की थी तथा सभी मंदिरों व कई स्थानों में भगवा ध्वज फहराया गया साथ ही नगर के तिरंगा चौंक में भी विशाल भगवा ध्वज लगाया गया । अयोध्या में भव्य आयोजन के साथ ही पूरे देश के साथ गरियाबंद में भी हर्ष उल्लास के साथ खुशियां मनाई गई नगर के मुख्य स्थल तिरंगा चौंक के अलावा नगर का हर आंगन दीप से जगमगा रहा था । तो वहीं कई जगहों पर लोग दीपों से जय श्रीराम लिखकर भी अपनी खुशियां व्यक्त करते नजर आए । देश वासियों ने अयोध्या में श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण का जो सपना देखा था उनका स्वप्न आज पूर्ण होने जा रहा है। भगवान श्रीराम चंद्र जी के भव्य मंदिर की आधार शिला अयोध्या मे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई मंत्री मंडल तथा सभी प्रमुख साधु संतो के सानिध्य मे रखी गयी ’ कई वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद यह मौका आया है, जिसे पूरे भारत देश ने सौंहद्रपूर्ण तरीके से त्योहार के रूप मे मनाया गया ।