जम्मू कश्मीर के नौगाम में आतंकी हमला, दो जवान शहीद

Chhattisgarh Crimes
श्रीनगर । स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने शुक्रवार को श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके नागम में एक पुलिस पार्टी पर हमला किया। आतंकियों की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए। वहीं, इस आतंकी हमले में एक जवान घायल भी हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर हमलों में तेजी आई है. अभी दो दिन पहले ही बारामूला के सोपोर में एक सेना की टुकड़ी पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था.

आतंकियों की ओर से सेना-सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की साझा पार्टी पर हमला किया गया था. आतंकियों की ओर से लगातार गोलीबारी की गई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया. इस दौरान आतंकी भागने में सफल हुए थे.

आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों के अलावा स्थानीय लोगों और नेताओं को निशाने पर लिया जा रहा है. एक महीने के भीतर कई भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं की हत्या कर दी गई, जिसके बाद कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. जबकि अब घाटी के इलाके में नेताओं की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है.

Exit mobile version