जांजगीर-चांपा जिले में एक सरकारी कर्मचारी ने शराब के नशे में अभद्र व्यवहार किया

Chhattisgarh Crimesजांजगीर-चांपा जिले में एक सरकारी कर्मचारी ने शराब के नशे में अभद्र व्यवहार किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी रूपेश राठौर ने नशे की हाल में गालियां दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में राठौर नशे की हालत में ‘सब कमावा सब खावा’ कहते हुए गालियां देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो करीब 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो बनाए जाने की जानकारी मिलने पर वह चुपचाप खड़े भी हो गए।

वही पास के टेबल पर नाश्ते की प्लेट और डस्टबिन के पास डिस्पोजल गिलास भी मिला। मगर इस वीडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर डिजिटल नहीं करता है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।

नवागढ़ BEO कार्यालय के मुख्यालय भेजा

रूपेश राठौर को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(7) और 23 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के कारण नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में उन्हें नवागढ़ BEO कार्यालय में मुख्यालय भेजा गया है। साथ ही जीवन निर्वहन भत्ता दिए जाने का आदेश भी जारी किया गया है।

Exit mobile version