रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में आज जनता को करोड़ों रुपए की सौगात देने पहुंचे हैं. इस दौरान आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के स्वागत से पहले छत्तीसगढ़ी फिल्मों के गीत और जसगीत गाएं जा रहे थे.
इसी दौरान अचानक जसगीत के 1 मिनट से भी कम समय में स्टेज के समीप बैठी 5 सफाई कर्मी महिलाओ को देवी चढ़ गई. जिसे देखते ही पुलिसकर्मी उन महिलाओं को शांत करने में जुट गई. मुख्यमंत्री के आने में महज आधे घंटे ही शेष थे उस दौरान ऐसा हुआ.
जिन महिलाओं को देवी चढ़ी थी वे महिलाएं कार्यक्रम स्थल में नारियल और धूप की मांगने लगी. इसके बाद अधिकारियों ने महिलाओं को नारियल और धूप उपलब्ध कराए, जिसके बाद वे शांत हुई.