जशपुर जिले में पति ने अपनी दसवीं पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पति ने अपनी दसवीं पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया। आरोपी ने चावल, साड़ी और तेल चुराने के आरोप में पत्नी को पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी कुल 10 शादियां कर चुका है। पहली बीवी होने के बावजूद उसने 9 साल में नौ शादियां की थी। यह वारदात बगीचा थाना क्षेत्र के महुआपानी सुलेशा गांव की है।दरअसल, 20 अप्रैल को गांव के कोटवार ने रोपाक्यारी नाला के पास एक महिला का सड़ा-गला शव देखा। कोटवार ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बगीचा पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू की। शव की स्थिति देखकर अंदाज़ा लगाया गया कि महिला की मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी।

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला की मौत सिर पर वार के कारण हुई है।हत्या में पति का नाम सामने आया

 

जांच में पता चला कि मृतका की पहचान ग्राम महुआपानी निवासी बसंती बाई के रूप में हुई। वो आरोपी ढुलू राम (45 वर्ष) की 10वीं पत्नी थी। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि घटना से पहले बसंती को आखिरी बार अपने पति के साथ देखा गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर ढुलू राम को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरी सच्चाई उगल दी।

 

शादी के दौरान चावल, साड़ी और तेल चुराकर

 

आरोपी ढुलू राम ने बताया कि 17 अप्रैल की शाम वह अपनी पत्नी बसंती बाई के साथ भतीजे की शादी में गया था। वहां जब शादी में चुमावन का कार्यक्रम चल रहा था तो उसी समय उसकी पत्नी घर से चावल, साड़ी और तेल चुराकर ले जा रही थी। मां ने जब यह बात मुझे बताई। इससे मुझे गुस्सा आ गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और नशे में धुत आरोपी ने गुस्से में आकर बसंती को पास के जंगल में ले जाकर पत्थर से उसका सिर कुचल कर उसे मार डाला।पत्नी के रहते 9 साल में की नौ शादियां

 

आरोपी ने बताया कि अब तक कुल 10 शादियां की हैं। बसंती उसकी 10वीं पत्नी थी, जिसके वो पिछले तीन साल से रह रहा था। आरोपी ने बताया कि पहली बीवी होने के बावजूद उसने 9 साल में नौ शादियां चुका है। पहली पत्नी की दो साल पहले मौत हो चुकी है। जिससे उसके तीन बच्चे हैं, जिसमें दो लड़के और एक लड़की है।

 

आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल पत्थर बरामद

 

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी ढुलू राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

 

19 साल के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति का मर्डर:अफेयर के बारे में पता चलने पर पहले शराब पिलाई फिर मारकर छिपाई लाश

Exit mobile version