जवाहर खन्ना पंजाबी सनातन सभा के अध्यक्ष बने

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रविवार को छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा द्वारा पंजाब केसरी भवन में वार्षिक आमसभा का आयोजन कर संस्था के अध्यक्ष पद का द्विवार्षिक चुनाव कराया गया। जिसमें जवाहर खन्ना अपने प्रतिद्वंदी अशोक मग्गू को पराजित कर वर्ष 2024-26 के लिए अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव विग व सहायक चुनाव अधिकारी विकास मोदी द्वारा जवाहर खन्ना को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया। श्री खन्ना की जीत पर पंजाबी समाज के वरिष्ठजनों समेत वर्तमान अध्यक्ष सुनील डोगर व महासचिव सतिंदर कोहली द्वारा उन्हें आने वाले भविष्य के उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं गई।

 

Exit mobile version