बीजापुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर एक आरक्षक ने खुदकुशी कर ली है. अपनी ही सर्विस रायफल से खुद को शूट कर जवान ने अपनी जान दे दी. ड्यूटी के बाद थाने के भीतर ही उसने यह भयानक कदम उठाया.
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला पामेड़ थाना का है. जवान का नाम विनोद पोर्ते है जो बिलासपुर के पाली ब्लॉक के सिरसा गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि जवान कई दिनों से मानसिक तनाव से जूझ रहा था. जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को भेजा गृहग्राम भेजा जाएगा.