देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना में सूरजपुर जिले का झिलमिला थाना चौथे स्थान पर

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। उत्कृष्ट पुलिस थाने 2020 भारत सरकार ने घोषित किया है। देश के 10 शीर्ष थानों में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले का झिलमिली थानें को चौथा स्थान हासिल हुआ है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा उत्कृष्ट थाना को लेकर पूरे भारतवर्ष में सर्वे कराया था और इनमें से 10 शीर्ष पुलिस थानों की रैंकिंग की गई है। इसके लिए पहले थानों में डाटा विश्लेषण, सीधी परख और मिले फीडबैक के आधार पर रैंकिंग प्रक्रिया के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन करने वाले थानों की संक्षिप्त सूची तैयार की गई। जिसमें थाना की साफ-सफाई, रंग-रोगन, कैम्प सुरक्षा प्रबंध, पब्लिक बिहेवियर, क्वीक रिस्पांस, रिकार्ड संधारण, सीसीटीएनएस व अपराधों के समाधान के आधार पर बनाई गई।

गृह मंत्रालय ने उत्कृष्ट थाना को लेकर कराए गए सर्वे में वर्ष 2019-20 नेशनल क्राइम ब्यूरो के तय मानकों पर जिले के थाना झिलमिली ने देश के सर्वश्रेष्ठ थाना केटेगरी में चौथा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने आईजी सरगुजा रतनलाल डांगी व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा तथा जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है। ऐसे समय मे वैक्सीन हमारे प्रदेश में उपलब्ध हो, इसके लिए मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है। हमारा छत्तीसगढ़ पीछे न रह ना जाए, पहली खेप में वैक्सीन यहां उपलब्ध हो जाए। धमतरी में किसानों के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में कुछ कुछ मुद्दों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, जिला प्रशासन मॉनिटरिंग कर रही है।

पुलिस अधीक्षक कुकरेजा ने कहा कि यह गौरव का क्षण है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के सूरजपुर जिले के थाना झिलमिली को देशभर के सर्वश्रेष्ठ थानों में चौथा स्थान हासिल हुआ है। उन्होंने इसके लिए एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, थाना प्रभारी झिलमिली चित्ररेखा साहू सहित थाने के कर्मचारियों को बधाई दी है।

Exit mobile version