झूठी है यह खबर की कोरोना पेशेंट के लिए मिल रहा एक से डेढ़ लाख रुपए

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो जारी कर बताई सच्चाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, वहीं तरह-तरह की अफवाहें भी इन दिनों फैल रही है। एक अफवाह ऐसा भी इन दिनों सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक में इतनी तेजी से फैल रहा है जिसे पढ़ने के बाद एक बार इंसान सोचने को जरूर मजबूर हो रहा है जबकि उस अफवाह में बिल्कुल सच्चाई नहीं है।

अफवाह यह है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लिए सरकार को एक से डेढ़ लाख रुपए मिल रहा है। यह झूठी खबर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद एक वीडियो मैसेज के माध्यम से प्रदेश की जनता को बताया कि यह खबर झूठी व भ्रामक है। वीडियो के माध्यम से आम जनता को जानकारी साझा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि लोग कोरोना के चलते वैसे ही चिंतित हैं उन्हें भ्रामक जानकारी देकर दिग्भ्रमित नहीं किया जाना चाहिए। वैसे भी गलत सूचना देना अपराध की श्रेणी में आता है।

श्री सिंहदेव ने कहा कि यह खबर बिल्कुल झूठी है कि सरकार को कोरोना संक्रमित प्रति व्यक्ति एक से डेढ़ लाख रुपए मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे काफी गंभीरता से लिया है और इस फेक न्यूज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। श्री सिंहदेव ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लिए कोई भी विदेशी संस्था डब्ल्यूएचओ या केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार कोई राशि दे रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को नि:शुल्क उपचार अवश्य किया जा रहा है। श्री सिंहदेव ने अंत में आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे भ्रामक व झूठी खबर फैलाने वालों की जानकारी सरकार को दें सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

 

Exit mobile version