जिला शिक्षा अधिकारी हटाए गए, अब जगदलपुर में होंगे पदस्थ

Chhattisgarh Crimesमहासमुंद

शिखा दास छगक्राईम्स

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है। आज शनिवार जारी तबादला आदेश में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में खराब प्रदर्शन को आधार बनाते हुए महासमुंद (Mahasamund) के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) MR सावंत को पद से हटा दिया गया है। उन्हें अब जगदलपुर स्थित संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। एमआर सावंत की जगह अब प्राचार्य (ई-संवर्ग) विजय कुमार लहरे को महासमुंद का नया प्रभारी DEO नियुक्त किया गया है।

 

10वी और बारहवीं बोर्ड एक्जाम में खराब प्रदर्शन बनी वजह

जान लें कि बीते दिनों स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी DEO की मीटिंग ली थी, जहां पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट खराब रहने वाले जिले के डीईओ से जवाब मांगा गया था।

 

 

महासमुंद (Mahasamund) जिले की बात करें तो 2024 में दसवीं में 84.17 प्रतिशत और बारहवीं में 91.61 प्रतिशत था। जो इस बार 2025 के बोर्ड में घटकर और कम हो गया। दसवीं में 78.33 प्रतिशत और बारहवीं में 84.08 प्रतिशत परिणाम आया है।

 

 

पिछले साल की तुलना में 6 से 7 प्रतिशत की कमी आई है।

 

MR सावंत और विजय कुमार लहरे के अलावा नवागढ़ (जिला जांजगीर-चांपा) में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत भूपेन्द्र कुमार कौशिक को भी स्थानांतरित कर बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है।

 

 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।

 

यहां देखें आदेश

 

महासमुंद. 📝💥

 

छग क्राईम ने लगातारपिथौरा के तत्कालीन BEO सहित शिक्षा विभाग के कारनामे प्रकाशित किया था कन्या शाला बकरा दारू काण्ड एडमिशन मामला छेड़खानी में फरार शिक्षक मामला

 

 

कारनामों का लचर व्यवस्था का लगातार प्रकाशन किये

Exit mobile version